छपरा में दो ट्रकों के बीच हुई आमने सामने की टक्कर, चालक गंभीर रूप से हुआ जख्मी

CHAPRA : सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के छपरा मुजफ्फरपुर NH-722 पर अहले सुबह आज फुर्सतपुर चौक पर दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें एक ट्रक पर कोयला लदा हुआ था जबकि दूसरे ट्रक पर गिट्टी लदा हुआ था। 


गिट्टी वाले ट्रक चालक ने धक्का मारा और ड्राइवर ट्रक लेकर खोदाईबाग की ओर भागने में सफल रहा। क्षतिग्रस्त ट्रक को गैस कटर से काटकर चालक को निकाला गया। लेकिन चालक की पैर जख्मी हो गया था। जख्मी चालक छपरा शहर के अजमेर गंज निवासी दिलीप महतो के 30 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार बताया जाता हैं। 

Nsmch
NIHER

मौके पर पहुंची गरखा थाना की पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति को चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। वही इस घटना में दोनों ट्रको में जबरदस्त टक्कर होने से खलासी खेत में गिरा मिला।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट