महात्मा गांधी सेतु पर क्रेन से कुचलकर मजदूर की मौत, पैर फिसलने के दौरान हुआ हादसा

महात्मा गांधी सेतु पर क्रेन से कुचलकर मजदूर की मौत, पैर फिसल

HAJIPUR : जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु 10 नंबर पाया के पास क्रेन से कुचलकर एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान हरियाणा के फतेहाबाद जिले के धनगढ निवासी नाथूराम के पुत्र जगदीश चंद्र बताया गया है. घटना के बाद आनन फानन दूसरे मजदूरों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची नगर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम की कवायद में जुट गई है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम तकरीबन 8 बजे गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 10 के पास क्रेन से काम चल रहा था। इसी दौरान क्रेन चलने के क्रम में मजदूर का पैर फिसल गया जिससे वह चक्की के नीचे आ गया घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर काम कर रहे हैं उन मजदूरों ने घटना की सूचना ठेकेदार को देने के बाद आनन फानन मैं घायल मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मित्र घोषित कर दिया।

 इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। परिजन के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Nsmch
NIHER

REPORT - RISHAV KUMAR