होली पर बेंगलुरु से कमाकर लौट रहा मजदूर हुआ ठगी का शिकार, पटना पहुंचते ही बना दिया कंगाल

PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी हर दिन आपराधिक घटनाओं अंजाम दे रहे हैं। वहीं पर्व त्योहारों को लेकर अपराधी और अधिक सक्रिय हो गए हैं। बेखौफ अपराधी लगातार यात्रियों को अपना निशाना बना रहे हैं। अपराधी यात्रियों को ठगी का शिकार बनाकर मौके से फरार हो जा रहे हैं।
दरअसल, पूरा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पटना जंक्शन गोलंबर का है। जहां से बेंगलुरु में मजदूरी करने वाले तीन युवक दानापुर से टेंपो पड़कर पहुंचे थे। जहां पीड़ित शातिर बदमाश के शिकार हो गए है और उसके 40000 कैश और कीमती मोबाइल बैग साथ लेकर बदमाश फरार हुए।
पीड़ित मिथुन सहनी बिहार के बेगूसराय वीरपुर थाना निवासी मिथुन सहनी बैंगलोर से दानापुर रेलवे जंक्शन कर्मी दोस्त के साथ पहुंचा। पीड़ित मिथुन सहनी ने बताया कि दानापुर रेलवे स्टेशन से टेंपो पकड़ पटना जंक्शन पहुंचा। जिस दौरान वहां खड़े दो अज्ञात व्यक्ति ने उसे अपने बातों को झांसे में ले उसके काले रंग के पिट्ठू बैग को लेकर चंपत हो गया।
वहीं शातिर बदमाशों ने बैग में रखे 40 हजार कैश और पीड़ित का मोबाइल निकाल बैग को लावारिश हालत में छोड़ फरार हुए है। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना की गस्ती ने लावारिश बैग को बरामद कर पीड़ित युवक को थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर शातिरों की तलाश में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट