श्राद्धकर्म का भोज खाने के बाद बड़ी संख्या में लोग हुए बीमार, अस्पतालों में चल रहा उपचार

श्राद्धकर्म का भोज खाने के बाद बड़ी संख्या में लोग हुए बीमार, अस्पतालों में चल रहा उपचार

कटिहार. जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव में श्राद्धकर्म का भोज खाने के बाद बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए. भोज खाने के बाद अहले सुबह सभी लोगों की हालत काफी खराब हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों की हालत भोज खाने से खराब हो गया । 

गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल  भेजा गया है.  वहीं अन्य बीमार व्यक्तियों का इलाज शिशिया गांव के विद्यालय में विशेष कैंप लगाकर किया जा रहा है. यहां डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी बड़ी संख्या में पहुंचकर सभी बीमार लोगों का इलाज कर रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि श्राद्ध भोज खाने से ही लोग बीमार हुए है. वहीं गांव में इस घटना से अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है. परेशान लोग अपने परिजनों का बेहतर उपचार के लिए यहां वहां जाते दिखे. 


Find Us on Facebook

Trending News