NALANDA : जिले में बिहार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला में आज दोपहर शॉर्ट सर्किट से रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गयी। जिसके चपेट में पूरा घर आ गया। इस घटना में कमरे में रखा करीब 5 लाख रुपए मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया।
पीड़ित बनारसी चौधरी की पत्नी मालती देवी ने बताया कि घर के नीचे में श्रृंगार की दुकान चलती हैं। मैं दुकान पर बैठी हुई थी। इसी दौरान पड़ोसियों ने ऊपर के कमरे से धुआं निकलने की बात बताई। इसके बाद दौड़कर अंदर गए तो कमरे का नजारा देख दंग रह गई। धीरे-धीरे आग की लपट तेज हो गई।
स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए जुगाड़ लगाकर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि सूचना पर दमकल की गाड़ी व बिहार थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक कमरे में रखा करीब 5 लाख रुपए मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया।
नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। पीड़ित द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट