बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर हुई बैठक, डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश

कटिहार में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर हुई बैठक, डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश

KATIHAR :  कटिहार में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर विकास भवन के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। अनुश्रवण समिति की इस बैठक में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और कटिहार के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहें। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार चाहती है की बाढ़ की विभीषिका के दौरान लोगों की मुश्किलें कम हो। इसको लेकर तमाम लोग तैयारी में जुटे हुए हैं। 

उन्होंने कहा की यहाँ के लोग कोशी और महानंदा दोनों नदियों के बाढ़ को झेलते हैं। बाढ़ पीड़ितों को कोई कठिनाई नहीं हो। सरकार इसके लिए पूरी तरह गंभीर है। वही प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब तक बाढ़ को लेकर गंगा, महानंदा और कोशी नदी से घिरे कटिहार में तैयारी संतोषजनक है। 

अधिकारी हर दिन बाढ़ को लेकर तैयारी को और व्यवस्थित करने में लगे हुए हैं। बाढ़ से विस्थापित होने वाले लोगों को भी पर्याप्त सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बताते चलें बाढ़ के मामले में कटिहार जिला बिहार का रेड जोन माना जाता है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट


Suggested News