प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर गया में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित कई नेता रहे मौजूद

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर गया में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित कई नेता रहे मौजूद

GAYA : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा गया में भी किया गया। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रही। गया में कार्यक्रम की शुरुआत अन्नपूर्णा देवी एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने अपने भाषण में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। पूरे विश्व में भारत अपना स्थान कायम कर रहा है।  

उन्होंने कहा की इसी कड़ी में अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया है। इसमें 18 तरह के कामगारों को इस योजना से लाभ मिलेगा। 

उन्होंने कहा की विश्वकर्मा योजना से नाई समाज, प्रजापति सहित अन्य लोगों को इस योजना से लाभान्वित होगा। वही इस मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भी ढेर सारी बधाई दी और उनकी लंबी आयु के लिए भी कामना किया।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News