नितिन गडकरी के एक बयान ने टाटा के 6300 करोड़, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 8600 करोड़ डूबाए, अशोक लिलेंड को भी अरबों का नुकसान

नितिन गडकरी के एक बयान ने टाटा के 6300 करोड़, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 8600 करोड़ डूबाए, अशोक लिलेंड को भी अरबों का नुकसान

DESK : एक बयान से किस तरह उद्योग जगत को नुकसान पहुंचता है। इसका एक बड़ा उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला। जब केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने यह कहा कि डीजल गाड़ियों पर 10 परसेंट एक्स्ट्रा जीएसटी लेने की तैयारी की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने यह पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के नजरिए से दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया कि ऐसा फिलहाल कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है। लेकिन उनके इस बयान का असर भारत के उद्योग जगत पर पड़ा। ऑटोमोबाइल मार्केट पर पड़ा और कई कंपनियों के शेयर तेजी से नीचे आ गए। 

सबसे बड़ा असर डीजल गाड़ियां बनानेवाली गाड़ियों पर पड़ा।  स्टॉक मार्केट बंद होने तक टाटा मोटर्स को 6300 करोड़ रुपये, तो महिंद्रा एंड महिंद्रा को करीब 8600 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका था. आयशर मोटर्स और अशोक लीलैंड को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. 

टाटा मोटर्स के गए 6300 करोड़ से ज्यादा

बस और ट्रक बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस में आज 2.19 प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज की गई। इसका असर सीधे कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) पर पड़ा। सोमवार शाम को स्टॉक मार्केट बंद होने से पहले कंपनी का एमकैप 2,10,838.56 करोड़ रुपये था, जो मंगलवार को शेयर के सबसे निचले स्तर पर 2,04,493.81 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह कंपनी के इंवेस्टर्स को सीधे 6,344.75 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा 8600 करोड़ के नुकसान में

ट्रक और ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमकैप में भी आज करीब 8600 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई है। सोमवार को कंपनी का एमकैप 1,96,738.69 करोड़ रुपये था। मंगलवार को ये शेयर प्राइस के सबसे लो-लेवल पर पहुंचने के बाद 1,88,145.91 करोड़ रुपये रह गया. इस तरह कंपनी के इंवेस्टर्स का 8,592.78 करोड़ रुपये आज मार्केट में डूब गया।

अशोक लीलैंड का भी बुरा हाल

बस, ट्रक और ट्रैक्टर बनाने वाली देश की दो अन्य कंपनी अशोक लीलैंड और आयशर मोटर्स के शेयर में भी मंगलवार को 1.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई है. इनके मार्केट कैप में भी जबरदस्त कमी आई है. अशोक लीलैंड का सोमवार को एमकैप 54,259.63 करोड़ रुपये था, जो मंगलवार को अपने लो लेवल पर 51,940.09 करोड़ रुपये था यानी 2,319.54 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा।

आयशर मोटर्स को भी हुआ नुकसान

देश में ट्रैक्टर निर्माण की बड़ी कंपनियों में शामिल तरह आयशर मोटर्स का एमकैप सोमवार को 93,415.56 करोड़ रुपये था, जो मंगलवार को निचले स्तर पर 91,105.18 करोड़ रुपये रह गया. इस तरह कंपनी के शेयर होल्डर्स को सीधे-सीधे 2,310.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ

Find Us on Facebook

Trending News