कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, समय रहते पहुंच गई मां

कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या की कोशि

KOTA : देश के सबसे बड़े कोचिंग हब के रूप में नाम कमा चुके राजस्थान के कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले थमते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। लगभग हर दो-तीन के अंदर किसी न किसी छात्र या छात्रा के आत्महत्या की खबरें सामने आ रही है। अब कोटा में एक और स्टूडेंट का सुसाइ़ड करने की कोशिश का मामला सामने आया है। यहां पिछले दो साल से मेडिकल की तैयारी कर रही 17 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की, हालांकि समय रहते उसकी मां वहां पहुंच गई,  जिससे उसकी जान बच गई।

पहले नस काटी, फिर पंखे पर लगाया फंदा

मामला बीते शुक्रवार की बताई जा रही है। यहां कोटा कुंन्हाडी थाना क्षेत्र लैंडमार्क सिटी  में रहनेवाली छात्रा ने पहले अपनी कलाई की नस काटी, इसके बाद भी उसका गुस्सा ठंडा नहीं तो पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की. हालांकि मां की सतर्कता से उसे बचा लिया गया. समय रहते छात्रा को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका ट्रीटमेंट कराया गया।

शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड के मामले चिंताजनक है. 2024 के दो महीने भी नहीं हुए और पांच स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं जबकि 6 स्टूडेंट्स सुसाइड करने की कोशिश कर चुके हैं. अब कोटा में एक और स्टूडेंट का सुसाइ़ड करने की कोशिश का मामला सामने आया है. छात्रा पिछले 2 साल से कोटा में नीट की तैयारी कर रही है।

Nsmch

दो दिन पहले मिलने आई मां से हुआ था झगड़ा

बताया गया कि 17 वर्षीय छात्रा पश्चिम बंगाल की रहने वाली 12वीं में पढ़ाई करती है और पिछले दो साल से कोटा के लैंडमार्ग पैराडाइज में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट की तैयारी कर रही हैदो दिन पहले उसकी मां यहां आई थी. इस दौरान छात्रा ने किसी बात पर अपनी मां से कहासुनी हो गई थी, जब मां किसी काम से कुछ देर के लिए बाहर गई तो छात्रा ने गुस्से में आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठाया।

समय रहते पहुंच गई मां

हालांकि छात्रा की मां तुरंत वापस लौट गई और बेटी के इस कदम का पता चलते ही उन्होंने शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे लोगों ने छात्रा को बचा लिया. इसी बीच कोचिंग की वेलफेयर सोसाइटी वहां पहुंची और मां और बेटी दोनों को अपने साथ ले गई. 

सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अभी देखने पर इसके पीछे मां-बेटी के बीच किसी बात पर विवाद लग रहा है, उसी से परेशान होकर छात्रा ने अपनी नस काट ली