PATNACITY : आलमगंज थाना क्षेत्र के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड में किराये पर कमरा लेकर रह रहे फार्मेसी छात्र ने फंदा से झूल जान दे दिया। मकान मालिक की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिए है।
घटना को लेकर फार्मेसी के विद्यार्थी मे आक्रोश है।साथ में पढ़नेवाले विद्यार्थियों ने बताया कि राजकीय फार्मेसी संस्थान अगम कुआं,में डिप्लोमा इन फार्मेसी सत्र 2021- 2023 के छात्र पंकज कुमार ने फंदा से झूल जान दे दिया है।
कैमूर का था निवासी
पंकज कैमूर भभुआ का रहने वाला है। मृतक का प्रैक्टिकल परीक्षा चल रहा था। इसी तनाव मे उसने यह कदम उठाए होगा। पुलिस का कहना है कि मामले मे जांच-पड़ताल की जा रही है। परिवार को सूचित किया गया है।