बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 14 प्रखंड के 72 स्कूल खेल प्रतियोगिता में हुए शामिल, डीएम ने किया उद्घाटन

नवादा में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 14 प्रखंड के 72 स्कूल खेल प्रतियोगिता में हुए शामिल, डीएम ने किया उद्घाटन

NAWADA : नवादा के हरिशचंद्र स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से जिलास्तरीय दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीएम उदिता सिंह, एडीएम उज्जवल कुमार व सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती के प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों के स्कूली बच्चे शामिल हुए। डीएम ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बिहार के बच्चे केवल पढ़ाई पर ध्यान देते हैं। हमारा अभिभावक और समाज भी यही सिखाता है। लेकिन खेल के क्षेत्र में भी आज के बच्चे अपना कैरियर बना रहे हैं, ऐसे में हाथ के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए। वहीं डीएम ने सभी बच्चों की खूब प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा की आज बिहार खेल की जगत में काफी आगे बढ़ रहा है। वही एसडीओ उमेश कुमार भारती ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल बच्चे अनुशासित ढंग से खेले। किसी प्रकार की परेशानी होने पर जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। हालांकि खिलाड़ियों के लिए मेडिकल टीम के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दिए हैं। आपको बता दें कि इस पूरे खेल में 72 विद्यालय शामिल हुए हैं जो 14 प्रखंड के अंतर्गत आता है। सभी विद्यालय के खिलाड़ियों अपने अपने खेल के प्रति सजग है। खेल का आयोजन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक नवादा की हरिजन स्टेडियम में आयोजन किया गया है।

इन खेलों का हुआ आयोजन 

एथलेटिक्स ,शतरंज, कुश्ती, भारोत्तोलन, तलवारबाजी, बासु, तैराकी, बॉल बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कराटे, जूडो, टेबल टेनिस, कबड्डी, खो-खो, तीरंदाजी, योगा, रग्बी, हॉकी, Facilities, शूटिंग, फुटबॉल एवं हैंडबॉल, सहित तमाम खेल का आयोजन किया गया है। बता दें कि इस खेल प्रतियोगिता में सभी बच्चों के लिए बेहतर व्यवस्था भी जिला प्रशासन की ओर से किया गया है। गर्मी की आहट को देखते हुए साफ तौर पर कहा गया है कि बच्चों के लिए गुलकोज की भी व्यवस्था होना चाहिए और बच्चों को जो भी सुविधा चाहिए वह सुविधा जरूर मिलना चाहिए। वहीं एथलेटिक्स शतरंज, कुश्ती, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग,का आयोजन हरिश्चंद स्टेडियम में हुआ। भारोत्तोलन का आयोजन इंटर विद्यालय, आंटी, कदीरगंज में और बैडमिंटन का आयोजन डॉक्टर अंबेडकर इंडोर स्टेडियम, डाइट नवादा में आयोजित किया गया। राजीव रंजन , वरीय उप समाहर्ता - सह - जिला खेल पदाधिकारी, नवादा के द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना, एवं जिला प्रशासन , नवादा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता अंतर्गत दिनांक 25.02.23 को क्रिकेट, वॉलीबॉल, कराटे, जूडो,  टेबल टेनिस, कबड्डी, खो - खो आदि विधाओं का आयोजन हरिश्चंद स्टेडियम में किया जाना है। साथ ही फुटबॉल, तीरंदाजी, योग, रग्बी, हॉकी, हैंडबॉल आदि विधाओं का आयोजन दिनांक 26.02.23 को निर्धारित है। "दक्ष" कार्यक्रम का प्रारंभ विभिन्न प्रखंडों से चयनित प्रतिभागियों द्वारा मार्च - पास्ट एवं खेल के नियमों का पालन करने हेतु शपथ ग्रहण के साथ किया गया। तत्पश्चात राजीव रंजन, वरीय उप समाहर्ता -सह - जिला खेल पदाधिकारी, नवादा के द्वारा अतिथिगण यथा - जिला पदाधिकारी, नवादा, अपर समाहर्ता, नवादा , सिविल सर्जन, नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा , अमु अमला, वरीय उप समाहर्ता, नवादा विश्वजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता, नवादा, राजीव कुमार, निदेशक, डी आर डी ए, नवादा, विकास कुमार पांडेय, वरीय उप समाहर्ता, नवादा एवम् जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा को पौधा भेट कर सम्मानित किया गया।

खिलाडी हुए शामिल

दक्ष प्रतियोगिता के विभिन्न विधाओं में आज लगभग दो हजार प्रतिभागियों सरकारी विद्यालयों, गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों यथा दून पब्लिक स्कूल, नवादा, डीपीएस नवादा, आरपीएस, नवादा, मॉडर्न स्कूल, नवादा , जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, नवादा जैसे शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रों ने भाग लिया। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ बताया की खेल शिक्षा का अंग एवं इसका पूरक है। यह भी बताया कि खेल हमे जीतने के साथ हार कर पुनः जीतना सीखाता है। उन्होंने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय - अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर अपने मां बाप, गांव, जिला और राज्य का नाम रोशन करने का शुभकामना दिया।अपर समाहर्ता, नवादा , अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर, विकास कुमार पांडेय, वरीय उप समाहर्ता, नवादा ने भी इस मौके पर खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। 

खिलाडियों ने किया प्रदर्शन

कार्यक्रम का संचालन विजय शंकर पाठक, (शिक्षक) अलख देव प्रसाद ( वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा शिक्षक) सुभाष प्रसाद (शारीरिक शिक्षा शिक्षक) , कन्हैया कुमार,(शारीरिक शिक्षा शिक्षक) अरविंद कुमार (शारीरिक शिक्षा शिक्षक), गुलशन कुमार एवम् विभिन्न वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के द्वारा किया गया।आज एथलेटिक्स में काजल कुमारी, प्रो कन्या उ वि, नवादा, शिखा कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय, नवादा, राहुल कुमार, ज्ञान भारती, अकबरपुर, अनूप कुमार, मध्य विद्यालय, गोविंदपुर, यश प्रताप, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कंहुआरा, चंदन कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पकरीबरावां ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं शतरंज में प्रत्युष राज, मध्य विद्यालय, गुलनी, हिमांशु कुमार, मध्य विद्यालय, जमुआरा, धनंजय तेजस्वी , ज्ञान भारती, अकबरपुर , ताइक्वांडो में आरुष अरिदमन, राo कृ ० मo वि ० महानंदपुर, वरुण कुमार, कन्हाई इंटर स्कूल , नवादा मोहित कुमार, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, नवादा एवम् वेटलिफ्टिंग में करिश्मा ,कन्हैया, साहिल,अभय, रिंकी , अमित, काजल, संजना,आरती आदि प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, नवादा , अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर, राजीव रंजन, वरीय उप समाहर्ता- सह- जिला खेल पदाधिकारी, नवादा, अमु अमला, वरीय उप समाहर्ता, नवादा , विश्वजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता, नवादा, राजीव कुमार, निदेशक, डी आर डी ए,नवादा विकास कुमार पांडेय, वरीय उप समाहर्ता, नवादा,  जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नवादा के साथ विभिन्न पदाधिकारीगण मौजूद साथ ही  मीडिया बंधु , प्रतिभागियों में अभिभावक , शारीरिक शिक्षा शिक्षक, एवम् कर्मी मौजूद रहे।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News