बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के नेशनल हाईवे पर छठ व्रतियों को ले जाती गाड़ी में लगी आग, मुश्किल से 13 लोगों की बची जान

पटना के नेशनल हाईवे पर छठ व्रतियों को ले जाती गाड़ी में लगी आग, मुश्किल से 13 लोगों की बची जान

PATNA : राजधानी पटना के नेशनल हाईवे छठ पूजा के लिए व्रतियों को ले जा रही गाड़ी में अचानक लग गई। इस दौरान बताया जा रहा है गाड़ी में 13-15 लोग मौजूद थे, जो किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल हुए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। बाद में स्थानीय लोगों की सहायता से  न सिर्फ गाड़ी की आग को बुझाया गया, बल्कि वर्तियों को भी घाट पर जाने की व्यवस्था की गई।

आग लगने की यह घटना पटना के बायपास थाने की करमलीचक इलाके के पास की बतायी गई है। जानकारी के अनुसार रामकृष्णा से  छठ व्रती नेशनल हाईवे से दीदारगंज छठ घाट जा रहे थे। इसी दौरान करमलीचक के पास गाड़ी में अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। जिसके बाद गाड़ी में बैठे व्रतियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी को गाड़ी से नीचे उतारा गया और पास के पेट्रोल पंप के पास से आगे बुझानेवाले स्प्रे की मदद ली गई। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। 

बाद में छोटे दमकल की गाड़ी वहां पहुंची, जिसकी सहायता से आग बुझाने में सफलता मिली। लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत यह रही कि इतने बड़े हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बाद में दूसरी गाड़ी से व्रती घाट पर रवाना हुए।

Suggested News