छपरा में ठनका गिरने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

CHAPRA : जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक़ छपरा के दाउदपुर थाना क्षेत्र दुमदुमा गांव निवासी जागा महतो के 30 वर्षीय पुत्र विनय महतो के ऊपर गत रात्रि आकाशीय बिजली गिर जाने से उसकी मौत हो गयी। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह रात्रि में घर से शौच करने के लिए बाहर निकला हुआ था। जबकि रात्रि में बारिश हो रही थी और अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गया, जिसके चपेट में आ जाने से अचेत होकर वहीं पर गिर गया। 

Nsmch
NIHER

जब सुबह में परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया तो पता चला कि घर से कुछ दूरी पर खेत में अचेत होकर गिरा हुआ है। जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। 

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। उधर घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट