बाइक से जा रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या, खून से सनी सड़क

बाइक से जा रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर की एक यूवक की हत्या परीजनो में मची चीख पुकार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान रोशन कुमार के रूप में की गई है। 

 पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के विशनपुर कटारू गांव के बॉर्डर का है जहां आज शाम तक़रीबन चार बजे पारू थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी जितेंद्र सिंह के 26 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार अपने घर से बाइक से पारू थाना क्षेत्र के बैजलपुर के तरफ़ जा रहा था, तभी अज्ञात अपराधियो ने उसे रोक लिया और एक के बाद एक उसे दो गोली मार दी. जिसके बाद वह वहीं पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। सड़क उसके खून से लाल हो चुकी थी।रोशन की गोली मारकर हत्या कर दी। 

 पूरे मामले की सूचना परीजनों ने पारू थाना की पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौक़े पर पहुंच कर मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले में एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि पारू थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियो द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पीड़ित परिवार के द्वारा जो आवेदन प्राप्त होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी