PATNA: बिहार में सड़क दुर्घटना के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। इस हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। वहीं ताजा मामला पटना सिटी का है। जहां दमकल की गाड़ी ने एक युवक को कुचल दिया। वहीं इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस घटना के बाद घटना स्थल पर भीड़ इक्ठ्ठा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। मामला चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज एलआईसी ऑफिस के पास अशोक राजपथ का है।
बताया जा रहा कि युवक को दमकल की गाड़ी ने कुचल दिया है। जिसमें उस व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है। घटना के बाद से अशोक राजपथ पर की सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो गया है। घटना के बाद से स्थानीय थाना की पुलिस के साथ साथ पुलिस बल को भी बुला लिया गया है। फिलहाल जिसकी मौत इस दुर्घटना में हुई है उसकी पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।