दरभंगा में मंगलवार की देर शाम युवक का हुआ अपहरण, पुलिस की तत्परता से युवक बरामद, स्कॉर्पियो के साथ दो अपराधी धराए

दरभंगा में मंगलवार की देर शाम युवक का हुआ अपहरण, पुलिस की तत

दरभंगा - जिले के पतोर ओपी क्षेत्र स्थित खैरा गांव से एक युवक को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने एक युवक को अपहरण कर लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कप  मच गया। जिले के कई थाने की पुलिस ने नाका बंदी कर चेकिंग अभियान शुरू दिया। उसी क्रम में लहेरियासराय थाने की पुलिस ने पंडासराय से स्कार्पियो को जब्प कर अपहृत युवक सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही दो बदमाश को स्कार्पियो से गिरफ्तार कर लिया। जबकि शेष तीन बदमाश स्कॉर्पियो से फरार हो गए। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विकास व उनके दो साथी बाइक से पर सवार होकर अपने गांव खैरा से उघरा गांव जा रहा था। उसी क्रम उजले रंग की स्कार्पियो में सवार बदमाश ने गाड़ी से ही बाइक पर डंडे चलाए, जिससे बाइक सवार भैरव सदा के सिर में काफी चाेट लग गई। बावजूद भैरव सहित दाे भाग भाग निकले। वही बदमाश ने विकास काे अपने कब्जे में लेकर स्कार्पियाे से भाग निकला। जिसके बाद भागे युवकाें ने घटना की जानकारी विकास के परिजनाें काे दी। 

वही गिरफ्तार बदमाशों बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही निवासी राकेश यादव और राजा कुमार ठाकुर शामिल हैं। उधर, पुलिस शेष बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है। वही अपहृत युवक ने बताया कि उसे सभी आरोपितों ने गांव के पास ही जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। वह लोग कौन थे मैं नहीं पहचान रहा हूं। वही बरामद युवक ने अपने आप को हीरा व्यवसायी बता रहा है। वही फिलहाल पुलिस कुछ बोलने से परहेज कर रही है।

Nsmch
Editor's Picks