थाने से 500 मीटर दूर युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत, परीक्षा देने गुड़गाव से घर आया था मृतक

थाने से 500 मीटर दूर युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने

वैशाली- हाजीपुर सदर थाना से महज 500 मीटर दूर दिघी कला पूर्वी गांव में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया। गोली युवक के कलेजें और बाएं हाथ में लगी है। मृतक गुड़गांव में रहकर किसी निजी बैंक में काम करता था और डेढ़ महीने पहले बीए की परीक्षा  देने के लिए अपने घर हाजीपुर आया था। मौत के बाद उसके  परिजन में कोहरा मच गया सभी का रो रो कर बुरा हाल है। 

गोली लगने के बाद युवक किसी तरह अपने घर में घुस गया और गोली लगने की बात अपने बड़ी मां को बताया और उसकी मौत हो गई। गांव में दहशत फैलाने के लिए बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से भागने में कामयाब हो गया। हालाकि परिजन सदर अस्पताल ले पहुंचें जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही हाजीपुर नगर थाने और सदर थाने की पुलिस के अलावा सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश मौके से सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। 

मृतक सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पूर्वी गांव निवासी युगल किशोर राय छोटे बेटे 20 वर्षीय शिवानंद कुमार बताया गया है और बीए लास्ट ईयर का एग्जाम देने के लिए गुड़गांव से घर आया था। इसी बीच रविवार की देर रात करीब 01:30AM में बिजली कट गई थी और युवक पेशाब करने के लिए घर बाहर निकाला तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ दो गोलियां चला दी जिसमे शिवानंद कुमार को दो गोली लगी है। 

Nsmch
NIHER

इस संबंध में मृतक के पिता युगल किशोर राय ने बताया कि बिजली कट गया और मेरा बेटा घर में था पेशाब करने के लिए घर से जैसे ही बाहर निकाला था तभी एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दिया है। वह दिल्ली में रहकर निजी बैंक में काम कर रहा था। 

इस संबंध में सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के  दिघी कलापूर्वी वार्ड संख्या 26 में 20 साल के लड़का को गोली मार कर हत्या कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दी गई है और जो भी आवश्यक कार्रवाई है वह किया जा रहा है।