सदर अस्पताल के ओपीडी के सामने सुबह-सुबह युवक की गोली मारकर की हत्या, नगर निगम में सफाई का करता था काम

सदर अस्पताल के ओपीडी के सामने सुबह-सुबह युवक की गोली मारकर क

SAHARSA : खबर सहरसा सदर अस्पताल से जुड़ी है. जहां गुरुवार सुबह अपराधियों ने अस्पताल के ओपीडी के सामने 22 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं हत्या की ख़बर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए तफ्तीश में जुट गई। मृतक की पहचान मनोज मल्लिक का पुत्र ऋषभ कुमार मल्लिक के रूप में हुई. मृतक युवक नगर निगम कार्यालय में सफाईकर्मी था

सुबह चार बजे की घटना

मृतक के पिता मनोज मल्लिक की मानें तो उन्होंने बताया कि बेटा बाथरूम के लिए 4 बजे सुबह घर से निकला था. उसी दौरान सदर अस्पताल परिसर में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुबह साढ़े 5 बजे हमको जानकारी मिली कि मेरे पुत्र की किसी अज्ञात अपराधी सीने में गोली मारकर हत्या कर डाली. उन्होंने ये भी बताया कि सदर अस्पताल परिसर में ओपीडी के बगल में शव पड़ा हुआ था.

हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना को लेकर एसडीपीओ आलोक कुमार की मानें तो ये ऋषभ मल्लिक है प्रथम दृष्टया गोली लगने से इसकी मौत हुई है. बाकी की बातें अनुसंधान के बाद पता चलेगी. उन्होंने ये भी बताया कि मौके से एक देशी कट्टा और खोखा साथ ही साथ एक मोबाइल भी बरामद किया गया है

Nsmch
Editor's Picks