तीन बम और कई डेटोनेटर के साथ बार्डर पर गिरफ्तार हुआ युवक ... बताई ये कहानी...

पटना : बिहार चुनाव को लेकर सीमा पर बरती जा रही चौकसी के लिए यूपी-बिहार बार्डर पर बिहार पुलिस ने तीन बमों और कई डेटोनेटर के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में इस शख्स ने बताया है कि इसकी अपने गांव में कुछ लोगों से रंजिश चल रही है। उन्हें मारने के लिए वह ये बम और डेटोनेटर ले जा रहा था।
हालांकि पुलिस अभी उससे पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं उसका इरादा बिहार चुनाव में हिंसा फैलाने का तो नहीं था। कैमूर के एसपी ने बताया कि दीपक कुमार बिंद नाम का ये आरोपी यूपी के किसी कोल डिपो में काम करता है। यह वहीं से बम और डेटोनेटर लेकर आ रहा था।
एसपी ने बताया कि चुनाव के चलते राज्य, जिलों और थानों की सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। इसी दौरान कैमूर में यूपी-बिहार बार्डर पर यह व्यक्ति पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान उसके झोले से तीन बम और डेटोनेटर मिले। आरोपी ने पुलिस को बताया कि गांव में उसे कुछ लोगों ने पीट दिया था उन्हीं को उड़ाने के लिए वह ये विस्फोटक लेकर जा रहा था।