BIG BREAKING : स्कूल की दीवार गिरने से आधा दर्जन से अधिक मजदूरों की मौत, इलाके में मची अफरा-तफरी

KHAGARIA : जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. बताया जा रहा है की एक स्कूल की दिवार गिरने से उसके नीचे छह मजदूर आ गए. मिली जानकारी के अनुसार अब तक सात मजदूरों के शव को बरामद कर लिया गया है. घटना महेशखूंट थाना क्षेत्र के चंडी टोला बन्नी की बताई जा रही है. 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है की महेशखूंट थाना क्षेत्र के चंडी टोला बन्नी में मध्य विद्यालय चंडी टोला में  स्कूल की चार दिवारी बना हुआ था. उसके नीचे नाला का काम किया जा रहा था. इसी बीच अचानक स्कूल की दीवार गिर गई. जिससे नाले में कई मजदूर दब गए. 

इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे कर्मी राहत और बचाव के कार्य में जुट गए हैं. उधर मौके पर पहुंचे मजदूरों के परिजनों में कोहराम मच गया. उनके बीच चीख पुकार मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गयी. 

खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट