बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आज से तीन दिन तक बैंक कि छुट्टी ... जानिए एटीएम में पैसा नही रहने पर कैसे करे इंतजाम ...

आज से तीन दिन तक बैंक कि छुट्टी ...   जानिए एटीएम में पैसा नही रहने पर कैसे करे इंतजाम ...

पटना : आज से दुर्गा पूजा कि छुट्टी सुरु हो चुकी है |आज से तिन दिने तक बैंक बंद रहेगे ऐसे में लोगे के सामने बैंक से पेसे  निकलने कि समस्या हो सकती है | पर बैंक के द्वारा एटीएम से नकदी संकट को  दूर करने का पूरा इंतजाम कर लिया गया  है | एक तरफ जहा  एटीएम में पर्याप्त कैश भर दिया गया है वही दूसरी तरपफ  छुट्टियों के दौरान कैश खत्म होने पर एटीएम में रिफिलिंग  कि भी व्यवस्था किया गया है| 

 बताते चले कि  महीने का चौथा शनिवार रहने के चलते आज बैंकों में छुट्टी  है वही  25 अक्तूबर को रविवार होने की वजह से सभी जगह बैंक बंद रहेंगे |सोमवार को विजयादशमी के कारण बैंक नहीं खुलेगा सोमवार तक बैंक बंद रहेंगे.अब मंगलवार को बैंक खुलेगा| लगातार बंद रहने से व्यावसायिक कामकाज के साथ-साथ खरीदारी करनेवालों की प्लानिंग फेल हो सकती है. हालांकि, अवकाश में भी बैंकों ने एटीएम में कैश भरने की तैयारी कर ली है. इसके लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी के अलावा बैंकों ने कर्मचारियों की स्पेशल टीम तैयार की है. ऑनलाइन, कार्ड और पेमेंट गेटवे सेवाएं जारी रहेंगी. बैंक ऑफ इंडिया के 71 एटीएम और 38 कैश डिपॉजिट मशीन भी कैश से भरे रहेंगे|

एटीएम खाली मिले, तो बैंक को दें सूचना

एसबीआइ और बैंक ऑफ इंडिया जैसे बैंकों में यदि एटीएम में कैश खत्म हो गया है, तो कोई भी ग्राहक एटीएम केबिन में लगे टोल फ्री नंबर पर फोन कर बैंक को इसकी सूचना दे सकता है. हालांकि बैंक छुट्टी के दौरान भी कंप्यूटर से इसकी मानिटरिंग करते रहेंगे|





Suggested News