बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आम जनता पार्टी राष्ट्रीय ने कहा- बीपीएससी पेपर लीक मामले में सरकार दोषी, परीक्षार्थियों को दे दो हजार रुपये यात्रा खर्च

आम जनता पार्टी राष्ट्रीय  ने कहा- बीपीएससी पेपर लीक मामले में सरकार दोषी, परीक्षार्थियों को दे दो हजार रुपये यात्रा खर्च

पटना. बीपीएससी पेपर लीक मामले में आम जनता पार्टी राष्ट्रीय ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि वात्सायन ने कहा कि पेपर लीक होने से पूरे देश में बिहार की छवि धुमिल हुई। इसमें पूरी तरह बिहार सरकार दोषी है। उन्होंने ये भी कहा कि परीक्षा रद्द कर अपनी कमजोरी को छिपाने की राज्य सरकार कर रही है। लेकिन परीक्षार्थियों को जा आर्थिक व मानसकि रूप से जो क्षति हुई है। उसका भरपाई कौन करेगा

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से पार्टी मांग करती है कि जल्द से जल्द पीटी परीक्षा लेने और दो हजार रुपये की दर से प्रत्येक परीक्षार्थी को यात्रा खर्च दिया जाए। उन्होंने कहा कि 10 मई को पार्टी कार्य में परीक्षार्थियों के साथ बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा।

बता दें कि रविवार को बीपीएसी 67 वीं की पीटी परीक्षा हुई। लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन भी किया। बढ़ते विरोध को देखते हुए बीपीएसी ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया और 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट आयोग को जमा करने का निर्देश दिया। जांच टीम ने कुछ ही घंटों में रिपोर्ट आयोग को पेश कर दी। इसके बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द कर दिया।

Suggested News