बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आम आदमी पार्टी ने पटना में फूंका चुनावी बिगुल, डोर टू डोर चलाया जन सम्पर्क अभियान

आम आदमी पार्टी ने पटना में फूंका चुनावी बिगुल, डोर टू डोर चलाया जन सम्पर्क अभियान

PATNACITY : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही शेष बचे है. इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी अभियान का शुरुआत कर दिया है. 

इसी सिलसिले में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने गुरहट्टा चौक स्थित गाँधी मूर्ति पर माल्यार्पण कर पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. आम आदमी पार्टी पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी जोर शोर से कर रही है. 


आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राय जय कृष्णा रोड, हमाम, मित्तन घाट, पंदरीवा लेन, गुजरी बाजार, बौली आदि मुहल्लो में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. साथ ही आम लोगों को पार्टी की विचारधारा और उद्देश्य से अवगत कराया. अभियान का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा की  इस बार दिल्ली का राजनैतिक मॉडल बिहार में लाना है. बिहार से भ्रष्टाचार, ग़रीबी और अशिक्षा दूर करना है. बिहार में दिल्ली के जैसा स्कूल, अस्पताल, रोजगार, मुफ्त बिजली पानी देने वाली सरकार लाना है. जन सम्पर्क अभियान में प्रदेश प्रवक्ता गुलफिशा युसुफ, अभिषेक यादव आदि भी मौजूद थे. 

पटनासिटी से रजनीश कुमार की रिपोर्ट  

Suggested News