बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब वोट की अपील के बाद , मेनिफेस्टो से चर्चा में है प्लूरल्स पार्टी,जानिए क्या है खास

अब वोट की अपील के बाद , मेनिफेस्टो से चर्चा में  है प्लूरल्स पार्टी,जानिए क्या है खास

DESK: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से सुर्खियों में आई प्लूरल्स पार्टी अब चुनावी घोषणापत्र को लेकर एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है  .सभी को स्थायी नौकरी, सभी कर्मियों के लिए एक समान वेतन, प्रत्येक परिवार के लिए एक निर्धारित डॉक्टर, कॉमन स्कूल सिस्टम, शिक्षा की गुणवत्ता, चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी और भ्रष्टाचार पर कठोरतम कार्रवाई जैसी काफी महत्वपूर्ण बातें बिहार में लाने की बातें कही गई हैं.

जाहिर है अब तक जाति, विकास और रोजगार के नाम पर चुनावी एजेंडा सेट करने वाले नेताओं के लिए यह बातें बेहद ही  काल्पनिक नजर आ रही हैं. लेकिन प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र से चुनावी बहस को एक नया एंगल दे दिया है.   

प्लूरल्स पार्टी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर चुनावी घोषणा पत्र डालते हुए कुल 16 बातों का जिक्र किया है. पहले हिस्से का नाम रखा गया है- बिहार में सबका शासन, आठ दिशा आठों पहर. वहीं दूसरे हिस्से का नाम रखा है- बिहार: टोटल ट्रांसफॉर्मेशन, आठ दिशा आठों पहर.  


बिहार में सबका शासन के तहत आठ महत्वपूर्ण बातें कही गई हैं. 

1. नौकरशाही की कार्यप्रणाली-सोच में बदलाव, सभी कर्मी स्थायी, समान वेतन  

2. पुलिस में आमूल-चूल बदलाव- यूनिफ़ॉर्म से मानसिकता तक, आधुनिकीकरण  

3. एजुकेशनल रिफ़ॉर्म: कॉमन स्कूल सिस्टम, शिक्षा की गुणवत्ता 

4. हेल्थ रिफ़ॉर्म: प्रत्येक परिवार के लिए एक निर्धारित डॉक्टर

5. शराबबंदी की समाप्ति, शराब पीकर हिंसा पर कठोर कार्रवाई 

6. सभी प्रकार की वीआईपी सुविधाओं - बंगला, गाड़ी, बॉडीगार्ड, रौब का अंत 

7. सभी शहर-गांव, मुहल्ले-टोले, चौक-चौराहे, ट्रांसपोर्ट में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी 

8. सरकारी सेवा में भ्रष्टाचार पर कठोरतम कार्रवाई और "लोग सर्वोपरि हैं" का सिद्धांत

वहीं बिहार: टोटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन के तहत भी आठ महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया गया है.  

1. आठ डेवलपमेंट ग्रोथ जोन में विकास, एक्सप्रेसवे से जुड़े आठ नए ग्रेट सिटीज 

2. प्रत्येक डेवलपमेंट जोन में आठ औद्योगिक जोन की स्थापना 

3. कृषि को उद्योग का दर्जा 

4. हर जोन में एक लाख स्टार्ट-अप: कृषि, उद्योग, आईटी और फाइनेंस आधारित 

5. हर जोन में फ़्लड एंड इरिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम 

6. प्रत्येक जोन में लर्निंग के आठ स्टेट ऑफ द आर्ट शिक्षा केंद्र 

7. प्रत्येक वार्ड और पंचायत में आठ बुनियादी इंफ़्रास्ट्रक्चर 

8. ग़रीबी रेखा के नीचे के परिवार को जीवन की आठ बुनियादी सुविधा

Suggested News