बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेलागंज के जदयू उम्मीदवार के खिलाफ भड़का कार्यकर्ताओं का गुस्सा, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा सामूहिक इस्तीफा

बेलागंज के जदयू उम्मीदवार के खिलाफ भड़का कार्यकर्ताओं का गुस्सा, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा सामूहिक इस्तीफा

GAYA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तिथियों का ऐलान कर दिया है. अब राजनीतिक पार्टियों की ओर से टिकटों के आवंटन का काम भी लगभग पूरा किया जा चुका है. अब प्रत्याशी चुनावी मैदान में कूद चुके हैं. 

लेकिन टिकट नहीं मिलने और मनचाहे उम्मीदवार को टिकट नहीं देने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी देखी जा रही है. ऐसा ही मामला गया जिले में सामने आया है. जहाँ बेलागंज प्रखंड अध्यक्ष इरशाद आलम ने जदयू की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. 

उन्होंने अपना पत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को सौंप दिया है. अपने पत्र में उन्होंने कहा है की बेलागंज से जदयू के उम्मीदवार अभय कुशवाहा अभद्र शब्दों का उपयोग करते हैं. 

उन्होंने कहा है की इस वजह से बेलागंज प्रखंड में कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 

Suggested News