अभयानंद सुपर-30 के छात्रों ने इंजीनियरिंग की परीक्षा में मारी बाजी, 7 का आईआईटी तो 7 का एनआईटी में हुआ चयन

PATNA : अभयानंद सुपर-30 जिसकी स्थापना 26 अप्रैल 2015 को हुई थी। अपने स्थापना के आरंभ से ही उत्कृष्ठ परिणाम के माध्यम से छात्रों का जीवन परिवर्तित करता रहा है। 2020 के कोरोना काल के समस्याओं के उपरांत पुनः अभयानंद सुपर-30 के छात्रों ने अपेक्षाकृत परिणाम देकर संस्थान का नाम रौशन किया है।
इस वर्ष 2024 के जोशा काउंसलिंग के उपरांत संस्थान के छात्रों को विभिन्न IIT तथा NIT में प्रवेश प्राप्त हुआ है। समाज के समक्ष समस्त छात्रों का विस्तृत विवरण प्रस्तूत कर अभयानंद सुपर-30 पुनः अपनी पारदर्शीता प्रदर्शित करने के उद्देश्य से यह बताते हुए हर्ष अनुभव कर रहा है।
अब तक के आई. आई. टी. एडवांस के रिजल्ट के काउंसलिंग के आधार पर हमारे संस्थान के 7 छात्र आरव, अंशु कुमार, सुयश रंजन, आयुश पांडे, विशाल कुमार, बॉबी विश्वास एवं जयंत राज बर्मा ने आई. आई. टी. खड़गपुर, आई. आई. टी. BHU, आई. आई. टी. पटना, आई. आई. टी. धनबाद, इनडियन मैरीटाइम यूर्निवरसिटी कोलकत्ता तथा राजीव गाँधी इनस्टिट्यूट आँ पेट्रोलियम, अमेठी में दाखिला लिया।
अब तक के JEE मेन के रिजल्ट के जोशा काउंसलिंग के आधार पर हमारे संस्थान के 6 छात्र आदित्य मिश्रा, पियुष रंजन, रौशन कुमार, इषु राज, आदित्य प्रकाश, शिवांश कुमार, ने एन. आई. टी. पटना, एन. आई. टी. सुरतकल, एन. आई. टी. कुरूक्षेत्रा में दाखिला लिया। इसी संस्थान के पुरूषोत्तम कुमार को IIIT दिल्ली मिलने की प्रबल संभावना है।