सुबह-सुबह पूर्णिया के हाईस्कूल पहुंच गए एसीएस केके पाठक, स्कूल के एक-एक हिस्से का किया निरीक्षण, शिक्षकों में मचा रहा हड़कंप

सुबह-सुबह पूर्णिया के हाईस्कूल पहुंच गए एसीएस केके पाठक, स्कूल के एक-एक हिस्से का किया निरीक्षण, शिक्षकों में मचा रहा हड़कंप

PURNIA :  शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक आज पूर्णिया में कई सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान श्री पाठक ने राजकीय कृति राजा पृथ्वी चंद उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया । छात्रों की उपस्थिति, लैब, क्लासरूम, शौचालय का जायजा लिया । इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य को श्री पाठक ने निर्देश दिया कि तीन दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं का नामांकन खत्म कर दिए जाएं । वहीं प्रत्येक दिन शौचालय की साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया ।

 विद्यालय के प्रधान अशोक कुमार यादव ने बताया कि स्मार्ट क्लास , बेहतर शिक्षा, छात्रों की उपस्थिति और साफ सफाई को लेकर मुख्य सचिव ने कई निर्देश दिए ।साथ ही तीन दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के नाम काटने का भी निर्देश दिया है ।

 उन्होंने कहा कि आसपास के कोचिंग संस्थानों के  विद्यालय समय मे चलाये जाने पर आपत्ति जाहिर किये और जिला शिक्षा पदाधिकारी को बंद कराने का निर्देश दिया ।वही विद्यालय की छात्रा ने इस तरह के निरीक्षण को सही ठहराया और छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी बताया । स्कूल की छात्रों ने बताया कि इस तरह का निरीक्षण होना चाहिए, ताकि स्कूल में बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था बनी रहे।



Find Us on Facebook

Trending News