बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में शराब कारोबार पर कार्रवाई जारी : पिछले एक सप्ताह में 1915 आरोपी गिरफ्तार, 40 हजार लीटर से ज्यादा शराब भी पकड़ी गयी

बिहार में शराब कारोबार पर कार्रवाई जारी : पिछले एक सप्ताह में 1915 आरोपी गिरफ्तार, 40 हजार लीटर से ज्यादा शराब भी पकड़ी गयी

पटना. शराबबांदी को लेकर मद्य निषेध व उत्पाद निबंधन विभाग के आयुक्त डी कार्तिकेय धनजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि विभाग के टीम ने कार्रवाई करते हुए 27 मार्च 2022 से 2 अप्रैल 2022 तक अवैध शराब के विरुद्ध कुल 17821 छापेमारी की। इस दौरान 1572 उत्पाद अभियोग दर्ज किए गए और 1915 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं 38740 लीटर देसी शराब एवं 4800 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है।

उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम एवं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होम डिलीवरी के दौरान 129 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही शराब से जुड़े मामलों में 294 वाहन जप्त किए गए हैं। 2 अप्रैल 2022 तक कुल 115728 ट्रायल शुरू हो चुका है। इसमें 1939 ट्रायल पूर्ण हो चुके हैं। अभी तक 745 व्यक्ति को दोषमुक्त एवं 1194 व्यक्तियों को सजा दी गई है । 4 माह में कुल ट्रायल की संख्या 103 है, जिसमें से 73 व्यक्ति को सजा दी गई है एवं 30 व्यक्ति दोषमुक्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि शराब कारोबार पर लगाम लगाने के लिए स्निफर डॉग से छापेमारी की जाएगी। इसके लिए 50 डॉग सप्लाई करने का टेंडर दे दिया गया है। टेंडर बंगाल विशाखापट्टनम के एजेंसी को दिया गया है। इसका मासिक दर 35000 रुपया है। आयुक्त ने कहा कि पहले भी गाड़ियों के पार्ट पुर्जे बैटरी चोरी होती थी और कार्रवाई होती थी, लेकिन अब नए प्रावधान के अनुसार जब्ती दौरान गाड़ियों के फाइन लेकर छोड़ दिया जाएगा।

Suggested News