बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व सांसद आनंद मोहन प्रकरण में नाजिर पर होगी कार्रवाई, कमिटी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, आंनद मोहन का सरकारी गेस्ट हाउस में रूकने का वायरल हुआ था फोटो...

पूर्व सांसद आनंद मोहन प्रकरण में नाजिर पर होगी कार्रवाई, कमिटी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, आंनद मोहन का सरकारी गेस्ट हाउस में रूकने का वायरल हुआ था फोटो...

KHAGDIYA : बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद और गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता आंनद मोहन के खगड़िया जिला अतिथि गृह में रात बीतने के मामले में कमिटी ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौप दी है।डीएम ने बात करते हुए कहा जांच की प्रक्रिया अभी जारी है।सरकारी कर्मियों का बयान कलमबद्ध किया जा चुका है।अब वायरल फोटो में दिख रहे लोगों से पूछताछ होगी।

मामले में डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने कहा कि मामले में गेस्ट हाउस के केयर टेकर अशोक कुमार सिंह को हटाकर दो अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्ति किया गया है। इस मामले में नाजिर और सहायक नाजिर पर प्रपत्र क गठित की जाएगी।डीएम ने कहा कि सरकारी गेस्ट हाउस में दो CCTV कैमरा भी लगाया गया है। डीएम ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक आंनद मोहन के सरकारी गेस्ट हाउस में रात बिताने की पुष्टि नहीं की जा सकती है।

आपको बता दें कि 12 अगस्त को जिला अतिथि गृह का तीन कमरा लवली आंनद और चेतन आनंद के नाम से बुक हुआ था।लेकिन 12 अगस्त की रात आंनद मोहन सरकारी गेस्ट हाउस में रात बिताए थे और राजद नेताओं के साथ के फोटो भी खिचवाए थे।जिसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद डीएम के आदेश पर ADM की अगुवाई तीन सदस्य जांच कमिटी गठित हुई थी ।हालांकि आंनद मोहन के सरकारी गेस्ट में रुकने की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है

Suggested News