बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराने में जुटा प्रशासन, सड़क पर पुलिस कर रही वाहनों की सघन जांच

लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराने में जुटा प्रशासन, सड़क पर पुलिस कर रही वाहनों की सघन जांच

GAYA : कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बिहार के सभी  जिलों को लॉक डाउन कर दिया गया है। आज सुबह 6 बजे से यह लागू है। लॉक डाउन को पूरी तरह से लागू कराने में प्रशासन भी जुट गई है। को लेकर बिहार में लॉक डाउन कर दिया गया है। 

गया जिले में भी पूरी तरह से लॉक डाउन जारी किया गया है। वहीं लॉक डाउन कि अवहेलना करने वाले सड़क पर ना आए इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में शहर में जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

ट्रैफिक डीएसपी राकेश रंजन ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लॉक डॉउन को लेकर लोगों को घर में रहने का निर्देश दिया गया था। लेकिन कुछ लोग बेवजह ही सड़कों पर वाहनों से घूम रहे हैं। ऐसे लोगों को चेकिंग की जा रही है। साथ ही जुर्माना भी वसूला जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान कोरोना से बचने को लेकर सरकार द्वारा जारी किये गये आदेश का पालन करने का संदेश लोगों को दिया जा रहा है। लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि जबतक बहुत जरुरी न हो घर से बाहर न निकले। 

गया से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट

Suggested News