PATNA: खबर पटना के बेउर जेल से आ रही है। जहां पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा में जमकर छापेमारी अभियान चलाया। यह छापेमारी अभियान करीब 4 घंटे तक चली। हालांकि अभी तक जेल के अंदर से किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामान बरामद होने की सूचना नहीं मिली है।
छापेमारी से कैदियों के बीच मचा हड़कंप
दरअसल, रविवार को 11:30 बजे पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक राजीव मिश्रा दल बल के साथ पटना के बेउर जेल पहुंचे और जेल के अंदर के सभी वार्डो को जमकर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि इस तलाशी अभियान में प्रशासन को कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुए। बताया जा रहा है कि जेल के अंदर प्रशासन ने आतंकवादी, माओवादी सहित राजनीतिक बंदियों के वादों को जमकर खंगाला। इसके अलावा जेल के सभी वादों को प्रशासन ने बारी-बारी से जमकर तलाशी अभियान चलाया।
बताया जा रहा है कि रविवार को पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा, फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल के साथ पटना के बेउर जेल पहुंचे बेउर जेल पहुंचे। वहां जेल के अंदर के सभी वार्डों मैं जमकर तलाशी अभियान चलाया।
बेउर जेल के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस तलाशी अभियान में प्रशासन को फिलहाल जेल के अंदर से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।