पटना में अंचल कार्यालय के दलालों पर चला प्रशासन का डंडा, दलाल के ठिकाने से बरामद हुआ सरकारी कागजात, डोंगल

पटना में अंचल कार्यालय के दलालों पर चला प्रशासन का डंडा, दलाल के ठिकाने से बरामद हुआ सरकारी कागजात, डोंगल

पटना. अंचल कार्यालय बिहटा को दलालों के चंगुल से मुक्त कराने की मुहीम के तहत दानापुर एएसपी एवं एसडीओ ने बड़ी छापेमारी की है. बिहटा प्रखंड के बभनलई स्थित टोला पर छापेमारी कर उदय कुमार के घर से कई सरकारी राजस्व की कागजात सहित लैपटॉप, डोंगल एवं नगद रुपया बरामद किया है। हालकि प्रशासन को चकमा देकर उदय भाग निकलने में सफल हो गया।

बताया जाता है उदय कुमार बिहटा अंचल के दलाल है। उस पर कथित आरोप है कि अंचलाधिकारी के साथ मिलकर दलाली का कार्य करता था। अंचल के सरकारी नेट डोंगल से सरकारी साइट का दुरुपयोग कर जनता को बरगला कर सीओ की मिलीभगत से रुपये की उगाही करता था।

इसी मामले में एएसपी एवं एसडीओ ने छापेमारी की. उसके ठिकानों से कई प्रकार के कागजात भी बरामद हुए है. वरीय आधिकारी अब इसकी जांच कर रहे हैं कि उदय किसकी मिलीभगत से यह सब कर रहा था. 


Find Us on Facebook

Trending News