बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेगूसराय में शव यात्रा में हुई थी हवाई फायरिंग, अब बिहार के इस जिले में श्राद्धकर्म में हुआ बार बालाओं का डांस कार्यक्रम, महफिल का वीडियो वायरल

बेगूसराय में शव यात्रा में हुई थी हवाई फायरिंग, अब बिहार के इस जिले में श्राद्धकर्म में हुआ बार बालाओं का डांस कार्यक्रम, महफिल का वीडियो वायरल

HAJIPUR : दो दिन पहले बेगूसराय जिले में एक शव यात्रा के दौरान कुछ लोग गोलियां चलाते हुए नजर आए थे, जिसका वीडियो भी वायरल भी हुआ था। अब हाजीपुर में भी मौत के बाद हो रहे श्राद्धकर्म का वीडियो सामने आया है। जिसमें किसी शादी और दूसरी खुशी के माहौल में होनेवाले नर्तकियों के डांस कार्यक्रम की तरह यहां भी महफिल सजाई गई है और भोजपुरी गीतों पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अब लोग पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है।

मृत आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कार्यक्रम, शांति भोज और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है. सादे लिबास में बेहद सादगी से शोक मनाने की परंपरा है लेकिन अगर सादे  कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं का डांस होने लगे तो यह साफ तौर से बताता है कि लोग सामाजिक मर्यादा भूल रहे हैं. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि कुछ इसी तरह की बात हुई है जिले के महनार थाना क्षेत्र के बघमोचा गांव में. जहां श्राद्ध कार्यक्रम में एक तो बार बालाओं का जमकर डांस हुआ इसके बाद मनचलों ने बार बालाओं के हाथ में पिस्तौल पकड़ा दिया और फिर मनचलों के डिमांड पर पिस्तौल लेकर बार बालाएं ठुमका लगाने लगी. जिसका बजाता वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया और वायरल कर दिया गया. 

यरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि बड़ी संख्या में भिड़ मौजूद है. और बार बाला पिस्तौल लेकर ठुमका लगा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के लिए हर तबके के लोग मौजूद हैं. लेकिन कोई भी इसका विरोध नहीं कर रहा है. वही वीडियो वयरल होने के बाद मामला महनार थाना तक वीडियो पहुंचा है. पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है लेकिन पता नहीं लगा पा रहा है कि वायरल वीडियो कब का है और वीडियो में दिख रहा पिस्तौल असली है या नकली. 

इस विषय मे महनार थानाध्यक्ष राजन पांडेय ने बताया कि एक वायरल वीडियो की बात सामने आई है जिसमे सार्द्ध कर्म में डांस कार्यक्रम के दौरान पिस्तौल लेकर डांस करने का मामला है लेकिन वायरल वीडियो में पिस्तौल नकली खिलौना वाला जैसा दिख रहा है और साथ ही एक अभी तक पता नही चल पाया है कि वायरल वीडियो कहाँ का है और कब का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द सच्चाई का पता लगा लिया जाएगा

Suggested News