LATEST NEWS

दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद धू-धू कर जल गई गाड़ी.... खलासी और ड्राइवर ने कूद कर बचाई अपनी जान, मौके पर मची अफरा तफरी

दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद धू-धू कर जल गई गाड़ी.... खलासी और ड्राइवर ने कूद कर बचाई अपनी जान, मौके पर मची अफरा तफरी

सीवान में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हुई है, जिसके बाद धू धू कर ट्रक जलती रही, इस दौरान अफरा तफरी मची रही , घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान जिले के दरौंदा  थाना क्षेत्र के NH 531 सीवान - छपरा मुख्य सड़क पर धनौती गांव के समीप एक खराब ट्रक सड़क के किनारे खड़ी थी, तभी अहले सुबह छपरा के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और खाली ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भीषण थी के दोनों ट्रक में तुरंत आग लग गयी, इंजन में आग लगते ही ट्रक ड्राइवर एवं खलासी दोनों ने खुद कर अपनी जान बचाई,इसके बाद धुधू का ट्रक जलती रही, सड़क किनारे अपने दरवाजे पर सोए लोगों ने टक्कर की आवाज सुनकर शोर मचाना शुरू किया, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी, फायर ब्रिगेड पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक 30 से 40 परसेंट ट्रक का हिस्सा जल चुका था,अक्सर आपने देखा होगा कि सड़क किनारे ट्रक खराब अवस्था मे छोड़कर ट्रक चालक वहां से गायब हो गए.  जिसकी वजह से या तो जाम कि स्थिति बन गई. लेकिन इस पर ट्रैफिक पुलिस ध्यान नही देती है। और नाही ट्रक चालक ही। 

गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नही गयी है। ग्रामीणो का कहना है कि पुलिस सिर्फ इन ट्रक वालों से पैसे वसूलती ही नजर आती है। जिसकी वीडियो भी क़ई बार सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है। 

वहीं दोनों ट्रैकों की टक्कर के बाद लगी आग के पूरे मामले में दरौंदा थाना अध्यक्ष ने बताया कि सड़क किनारे खराब ट्रक खड़ी थी, इसलिए ऐसी दुर्घटना घटित हुई है मामले की जांच की जा रही है

Editor's Picks