डिलिवरी के बाद गलत तरीके से काट नवजात के नाभि की नस, पटना पहुंचने से पहले हुई शिशु की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

डिलिवरी के बाद गलत तरीके से काट नवजात के नाभि की नस, पटना पह

HAJIPUR : जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत रेफरल अस्पताल मोहनपुर से रेफर नवजात पटना ले जाने के दौरान मौत के बाद मृतक के परिवार वालों ने रेफरल अस्पताल मोहनपुर में जमकर हंगामा किया। मृतक के परिवार वालों ने डॉक्टर एवं नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि नवजात के जन्म लेने के बाद नर्स के द्वारा नाभि ठीक से नहीं काटी गई जिसके कारण वहां लगातार खून गिरने लगा। स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टर के द्वारा पटना ले जाने की सलाह दी गई। पटना ले जाने के लिए एंबुलेंस भी अस्पताल के द्वारा नहीं दिया गया ।मजबूरन ई रिक्शा से पटना ले जाने के दौरान नवजात की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के परिवार वाले रेफरल अस्पताल मोहनपुर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाया। 

मिली जानकारी के अनुसार राघोपुर थाना के रामपुर श्यामचंद निवासी मदन राय की पत्नी पुतुल देवी को डिलीवरी के लिए प्राइवेट गाड़ी से रेफरल अस्पताल मोहनपुर ले जाया गया। रेफरल अस्पताल के बाहर पर ही सीढ़ी पर महिला ने बच्चों को जन्म दे दी। उसके बाद नर्स के द्वारा नाभि काटी गई। नाभि काटने के बाद से लगातार खून गिरने लगा। पटना ले जाने के दौरान नवजात की मौत हो गई। 

इस संबंध में महिला की मां सुशीला देवी ने कहा कि प्राइवेट गाड़ी से महिला को डिलीवरी के लिए रेफरल अस्पताल मोहनपुर लाए थे। रेफरल अस्पताल के सीढ़ी पर ही महिला ने बच्चों को जन्म दिया। नर्स के द्वारा नाभि काटने में लापरवाही बढ़ती गई जिसके कारण बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि नाभि काटने के लिए ₹300 भी दिए थे। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है। 

Nsmch

इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार को फोन किया गया तो उनके द्वारा फोन की घंटी बजाने के बाद भी रिसीव नहीं किया गया।

REPORT - RISHAV KUMAR