घंटों तलाश के बाद नदी से निकाली गई महिला और उनकी दो बेटियों का शव, मचा हड़कंप

घंटों तलाश के बाद नदी से निकाली गई महिला और उनकी दो बेटियों का शव, मचा हड़कंप

KATIHAR : कटिहार में नदी में डूब कर मां और दोनों बेटी लापता होने के मामले में एसडीआरएफ के सहयोग से तीनों शव को बरामद कर लिया गया है। कल देर शाम डंडखोरा और मुफस्सिल थाना के बॉर्डर में बनियान नदी में डूबने से 60 वर्षीय रोशनी खातून, 40 वर्षीय जावेदन खातून और 30 वर्षीय जोहरण खातून लापता हुई थी। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तीनों मखाना खेती करके लौट रही थी इस दौरान नदी में नहाने गई थी जहां पहले रोशनी खातून डूबने लगी और फिर उन्हें बचाने के चक्कर में बाकी दोनों उनकी बेटी भी डूब गई। 

देर रात एसडीआरएफ के सहयोग से तीनों शव को बरामद कर लिया गया है पूरे गांव में मातम का माहौल है।

Find Us on Facebook

Trending News