लालू यादव से मिलने के बाद नीतीश कुमार पर हमलावर हुए शिवानंद तिवारी, कहा - उनके पास है कौन परिवारवाद की राजनीति के लिए

लालू यादव से मिलने के बाद नीतीश कुमार पर हमलावर हुए शिवानंद

PATNA : परिवारवाद की बात करते हैं 2015 में जब आए थे तो उसे वक्त परिवारवाद नहीं था और कहते हैं कि हम परिवारवाद नहीं करते हैं कौन है तुम्हारे परिवार में जिसको तुम राजनीति में लाओगे पत्नी है ही नहीं एक बेटा है उसने सीधा कह दिया हम राजनीति में नहीं जाएंगे आपका टेस्ट होता उस समय जब उनका बेटा राजनीति में आता और उसको आगे नही बढ़ाते। 

नरेंद्र मोदी का भोज नीतीश ने रद्द कर दिया था नीतीश कुमार ने कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे नही जाएंगे आरएसएस मुक्त देश बनाएंगे लेकिन नही जायेगे लेकिन कैसे इन्हें हिम्मत करता है हम तो बहुत कोशिश की, बात हो जाये लेकिन समय नही मिला। 

गांधीजी के सात पाप का किया जिक्र

कई जगह बिहार में बोर्ड भी लगा है जो नीतीश जी ने लगवाया है जिसमे गांधी जी  के दर्शन को बताने के लिए कहा था जिसमें गांधी जी ने सात पाप बताए थे। उसमें पहला पाप था सिद्धांतहीन राजनीति तो उस पाप के पापी कैसे बन सकते है नीतीश कुमार जी।

जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार के बयान पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि आज जो उन्होंने कहा है जमीन के बदले नौकरी दो की बात यह कोई नई नहीं है, पहले नहीं आए थे उसे समय यही बात थी ।