जदयू से अलग होने के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा की जान को खतरा ! केंद्र सरकार ने मुहैया कराई Z श्रेणी की सुरक्षा

पटना. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ा दी है. अब उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके पहले मार्च में ही उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. खुफिया विभाग को मिली इनपुट और इनकी जान को खतरे की संभावना को भांपने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है.

जेड श्रेणी के तहत अब कुशवाहा को बिहार और दिल्ली में 33 सुरक्षागार्ड दिए जाएंगे. उनके घर पर 10 हथियारबंद स्टैटिक गार्ड, रात- दिन छह पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12 सशस्त्र एस्कार्ट कमांडो, एक शिफ्ट में दो वाचर्स और तीन ट्रेंड वाहन चालक हर समय मौजूद रहेंगे.

बता दें कि लंबे समय से जदयू के जुड़े रहे उपेंद्र कुशवाहा ने बीते फरवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाता तोड़कर अपनी नई पार्टी आरएलजेडी का गठन किया. इसके बाद से भाजपा में उनके शामिल होने की अटकलें भी तेज हैं. 

Nsmch

उल्लेखनीय है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने लोक जनशक्ति पाटी (रामपविलास) के सुप्रीमो और सांसद चिराग पासवान को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है. केंद्र सरकार ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के नेता मुकेश सहनी को भी ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी थी.