उपेन्द्र कुशवाहा के नई पार्टी के ऐलान के बाद समर्थकों ने मनाई ख़ुशी, मिठाई बांटकर एक दूसरे को दी बधाई

MUZAFFARPUR : उपेंद्र कुशवाहा की ओर से नई पार्टी के गठन के ऐलान होने पर कुशवाहा के समर्थक में जश्न का माहौल है। समर्थकों ने पटाखा छोड़ते हुए एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
बता दें की सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू की रवैया को देखते हुए कुशवाहा ने समर्थकों के साथ दो दिवसीय बैठक करने के बाद नई पार्टी का एलान किया है। जिसका नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल रखा गया है।
कुशवाहा के समर्थक दिलीप कुशवाहा ने अपने साथियों के साथ मुजफ्फरपुर शहर के मुख्य चौराहा सरैयागंज टावर चौक पर जश्न मनाते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को बनाया गया है।
इसलिए हम लोग खुशी जताते हुए शहर के मुख्य चौराहा सरैयागंज टावर पर आते जाते लोगों के बीच मिठाई बांटा और पटाखा छोड़ा गया। मौके पर उपेंद्र कुशवाहा के कई समथर्क रहे मौजूद थे।
मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट