समस्तीपुर में छात्र की मौत के बाद कृषि विश्वविद्यालय में जमकर बवाल, छात्रों ने की तोड़फोड़ व आगजनी तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज और फायरिंग, कई घायल

समस्तीपुर. जिले के पूषा स्थित राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के एक छात्र देर रात को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए विश्वविद्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई।
इसके बाद सहयोगी छात्रों ने शव को वापस विश्वविद्यालय अस्पताल लाया। यहां छात्रों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और हंगामा किया। इसकी सूचना मिलते ही कुलपति ने नजदीकी थाना को फोन करके काफी संख्या में पुलिस बल को बुलाकर छात्रों पर लाठीचार्ज करवाया। उसके बाद गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की।
पुलिस के पहुंचने के बाद लाठीचार्ज और स्थिति संभालने को लेकर फायरिंग भी की गयी। बताया जाता है कि मृतक छात्र अखिल साहू राजस्थान का रहने वाला था। वही फायरिंग और लाठीचार्ज में 2 दर्जन से अधिक छात्र जख्मी है। घटना के बाद से विश्वविद्यालय कैंपस पुलिस छावनी में बदल गया है। छात्रों का आरोप था कि विश्वविद्यालय अस्पताल में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं रहने के कारण एक छात्र की रास्ते में मौत हो गई।