नवादा- एक युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट के पास सड़क को जाम कर दिया गया है. जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा समझा बूझकर जाम को हटाने की कोशिश की जा रही है. बता दे कि हिसुआ नगर के नरहट रोड नवबाग और गांधी टोला के समीप पुराने सिनेमाघर से शव को बरामद किया गया है. मृतक की पहचान नवादा सिविल कोर्ट के समीप के निवासी वासुदेव विश्वकर्मा के रूप में की गई है.
मृतक के पुत्र विकास कुमार ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराया है. मृतक के पुत्र विकास कुमार ने कहा कि मेरे पिता की हत्या करके सिनेमा घर में मलवे में शव को दबा दिया गया था. उन्होंने कहा कि बरेव के रहने वाले सुनील सिंह सहित अन्य लोगों ने मिलकर मेरे पिता की हत्या की है. सुनील सिंह ने पहले भी मेरे पिता को जान मारने की धमकी दिया था.
सुनील सिंह के द्वारा क्यों हत्या की गई है, इसका राज तो पुलिस ही खुलेगी. बता दे कि रविवार को देर शाम शव का पोस्टमार्टम हुआ और सोमवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है.
इधर सूचना मिलते ही एसआई धनवीर कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले शव को सौंप दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि परिजन ने हत्या का आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
रिपोर्ट- अमन कुमार