छपरा में नगर निकाय चुनाव परिणाम के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट, तीन घायल, एक की हालत नाजुक

छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज बड़ी संगत में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये, जिसमें दोनों तरफ से जमकर पथराव हुई। वहीं इस पथराव में कुल 3 लोग घायल हो गये। घायलों में आकाश कुमार, उमेश कुमार राय व प्रकाश कुमार बताए जाते हैं। 

जानकारी के अनुसार चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशी व समर्थक जश्न मनाते हुए मोहल्ले में घूम रहे थे कि तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर भगवान बाजार थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंची। वहीं स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल लेकर आया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने आकाश कुमार की स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया।

लोगों ने बताया कि दोनों वार्ड पार्षद प्रत्याशी थे। इसके बाद हार का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और विपक्षी किरण देवी व उनके पति प्रेम राय द्वारा अपने कुछ समर्थकों के साथ जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि किरण देवी के पति पुलिस के पद पर तैनात हैं और वे अपने पद का  रौब दिखाते हुए हमला कराई है। देर शाम तक प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी।