AIMIM का बड़ा आरोप - महागठबंधन सरकार के प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकालना हुआ अलोकतांत्रिक

DARBHANGA : मौलाना तौकरी रजा के समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ व एआईएमआईएम के द्वारा 20 मार्च को तिरंगा यात्रा निकाला जाना था। पर प्रदेश की सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने तिरंगा यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया। उक्त बातें ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह एआईएमआईएम बिहार प्रदेश सचिव नजरे आलम ने कही। 

नजरे आलम ने कहा कि हम और हमारा संगठन मौलाना तौकीर रजा का वैचारिक समर्थन करता है, हम तिरंगा यात्रा निकालेंगे और निकालेंगे ही। आपने पूर्व घोषित कार्यक्रम 20 मार्च को रोका है तो किया हुआ हम दूसरे तारीख 24 मार्च को जुमा के नमाज के बाद निकालेंगे। 

हम बिहार सरकार से जनना चाहते है कि पूर्व घोषित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को इस लोकतांत्रिक देश प्रदेश में रोकना या प्रतिबंध लगाना संविधान के किस अनुच्छेद/आर्टिकल के तहत सौहार्द खत्म कर देने का मानक है।

Nsmch
NIHER