बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर उतरे राहत और बचाव कार्य में, पटना में फूड पैकेट्स गिराने का काम शुरु

एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर उतरे राहत और बचाव कार्य में, पटना में फूड पैकेट्स गिराने का काम शुरु

PATNA: भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से राजधानी पटना में फूड पैकेट्स गिराने का काम शुरू हो गया है। एयर फोर्स का हेलिकॉप्टर कंकड़बाग और राजेंद्र नगर के इलाकों में घरों की छतों पर फूड पैकेट गिराने का काम शुरू कर दिया है।

 बता दें कि बिहार सरकार के आग्रह पर भारतीय वायु सेना ने दो चॉपर को बिहार भेजा है जिन्हें राहत कार्य में लगाया गया है।  बता दें कि पिछले 3 दिनों को ही भारी बारिश की वजह से पूरी राजधानी डूब गई है एक दर्जन मोहल्लों में 3 से लेकर 7 फीट तक पानी जमा है। हजारों लोग अभी भी जलजमाव में फंसे हुए हैं।

जलजमाव वाले इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों को रेस्क्यू किया गया है। लेकिन अब भी 50,000 से अधिक लोग कंकड़बाग राजेंद्र नगर कदम कुआं के इलाकों में फंसे हुए हैं ।पिछले 2 दिनों से लोगों को पानी नसीब हुआ है और न खाना है और वायु सेना की मदद से फूड पैकेट्स गिराने का काम शुरू किया है।


Suggested News