PATNA : श्री श्याम सेवा ट्रस्ट न्यू बहादुरपुर की ओर से आयोजित 28वें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के क्रम में मंगलवार को अखंड पाठ हुआ। इसमें श्री श्याम सेवा ट्रस्ट से जुड़ी 500 से अधिक महिलाओं ने संगीतमय पाठ किया। श्याम भक्तों ने अखंड ज्योत है अपार माया, श्याम बाबा की परबल छाया... गाते हुए श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया।
अखंड पाठ में शांति थिरानी, कांता थिरानी, अंजू टेकरीवाल, शांति टिबरेवाल, अनु चौधरी, अनु गोयल, सरिता सुरेखा, निशा तुलस्यान आदि प्रमुख थी। बुधवार को अखंड ज्योति, श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार और रात्रि जागरण का कार्यक्रम होगा।
रात्रि जागरण के कार्यक्रम में हनुमानगढ़ राजस्थान से आए अमित बंसल और खाटू वाली श्रुति शर्मा के अलावा पटना के शैंकी बंका और बसंत थिरानी ने एक से बढ़कर एक श्याम भजनों से श्रोताओं को आनंदित करेगें । इस आज के अखण्ड पाठ के मुख्य यजमान विनोद बंसल- सीता बंसल व उनका परिवार था।
इस मौके पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट न्यू बहादुरपुर के कार्यक्रम संयोजक विनोद थिरानी, विश्वनाथ टेकरीवाल, निर्मल लाठ, राजन दूदेवाल, बसंत थिरानी, बल्ला थिरानी, प्रकाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे। ट्र
स्ट के विनोद बंसल ने बताया कF 20 मार्च को एकादशी ज्योति एवं रात्रि जागरण तथा 21 मार्च गुरुवार को न्यू बहादुरपुर मे श्री श्याम मंदिर में द्वादशी ज्योति एवं भंडारा प्रसाद और सोमवार 25 मार्च की शाम 4 बजे से रंगारंग होली मिलन के साथ चटपटी संध्या का आयोजन होगा। इसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्त भाग लेंगे।