लखीसराय. लोक आस्था के महापर्व छठ पर पूजन सामग्री वितरित करने के लिए समाजिक संगठन के लोग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। जिल के बड़हिया में ए के एस फाउंडेशन ने श्रीधर सेवा आश्रम में फांउडेशन के चेयरपर्सन डा कुमारी सोनी ने लगभग एक हजार छठ व्रतियों के बीच साड़ी,सुप, नारियल, कद्दू,केतारी,चावल,गुड़ का वितरण किया। इस वितरण समारोह में बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र से काफी संख्या में छठ व्रतियों ने भाग लिया।
डॉ कुमारी सोनी ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू हो चुका है। छठ व्रतियों के बीच सभी पूजा सामग्री का वितरण किया गया. इसका उद्देश्य समाज के जरुरतमंदों को सहयोग करना है. ऐसे लोग जो महंगाई की वजह से कई प्रकार की चुनौतियाँ झेल रहे हैं, उन्हें पूजा में सहयोग प्रदान किया गया.
गौरतलब है कि चार दिवसीय छठ की शुरुआत 17 नम्वबर को नहाय खाय से हुई . 18 नम्वबर को खरना का व्रत होगा. वहीं 19 नम्वबर को प्रथम संध्याकालीन अर्घ्य और 20 नवंबर को प्रातः कालीन अर्घ्य होगा.