भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार आलमगीर आलम की मंत्री पद से छुट्टी, मुख्यमंत्री को सौंपा अपना इस्तीफा

भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार आलमगीर आलम की मंत्री पद से

 RANCHI : अपने पीए के नौकर के घर में 37 करोड़ की राशि छिपाने को लेकर ईडी की गिरफ्त में आए झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को सौंपा और उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है। इस पत्र के आलोक में कुछ देर में राजभवन से आदेश जारी होगा।

बता दें कि ईडी ने टेंडर कमीशन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को समन जारी किया था और ईडी ने उन्हें 14 मई को ईडी की रांची स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए भी बुलाया था।

ईडी ने दो दिन तक पूछताछ की थी। जिसमें बरामद पैसों को लेकर उनसे जानकारी मांगी गई। लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद गुरुवार को आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था

Nsmch

ईडी ने बरामद की थी 35 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

बता दें कि उनके निजी सचिव संजीव लाल की पत्नी रीता लाल को भी ईडी ने अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। बता दें कि आलगीर आलम के निजी संजीव लाल व उनके नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों से ईडी ने 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामदगी की थी और इसके बाद से ही ईडी का शक आलमगीर पर गहरा गया। 



Editor's Picks