नवादा: साइबर अपराधी अब कार्ड फंसने पर एटीएम मशीन से पैसा निकाल कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. एटीएम बूथ से पैसा निकालने वाले धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं. इन दिनों साइबर अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे आम जनता को सरेआम चूना लगाने से नहीं चूक रहे हैं. नवादा के रोह बाजार में सिउर रोड स्थित इंडिया नंबर वन एटीएम की मशीन में फंसी कार्ड को निकाल कर बुजुर्ग के खाते से 22,756 रुपए उड़ा देने का मामला सामने आया है. पीड़ित वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गड़ेरिया विगहा निवासी 74 वर्षीय संजीव कुमार ने रोह थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज प्राप्त कर अपराधी की पहचान में जुट गई है।
घटना 27 जुलाई की बताई जा रही है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी का इलाज रोह के एक निजी क्लीनिक में करवाने आया था। जिसके लिए वह रोह बाजार के सिउर रोड में शनिवार को 3:05 बजे एटीएम से रुपए निकालने गया। उसने एटीएम से दो हजार रुपए की निकासी किया। लेकिन एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया।
इस दौरान वहां मौजूद एक युवक ने उससे कहा कि सामने दुकान के पास गार्ड रहता है। बुजुर्ग ने एटीएम कक्ष से बाहर निकल कर पता किया तो वहां कोई गार्ड नहीं था। फिर युवक ने कहा कि पिन नंबर डालकर देख लीजिए, हो सकता है कि कार्ड निकल जाए। बुजुर्ग उस युवक पर विश्वास करके उस व्यक्ति को बुलाने चला गया। इसके बाद शाम 3:26 बजे संजीव के मोबाइल पर 22,756 कटने का मैसेज आया। जिसके बाद उसके पांव तले जमीन खिसक गई।
रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय ने बताया किसीसीटीवी फुटेज लिया गया है। जिसके आधार पर युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। सीसीटीवी फुटेज का स्नैप जारी कर आमलोगों से अपराधी की पहचान में सहयोग की अपील की गई है।
रिपोर्ट- अमन कुमार