बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अलका लांबा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नियुक्त, वरुण चौधरी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

अलका लांबा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नियुक्त, वरुण चौधरी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

DELHI-कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की पूर्व विधायक अलका लांबा को अपनी महिला शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वरुण चौधरी को पार्टी की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) का प्रमुख बनाया. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं लांबा को पिछले वर्ष कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में विशेष आमंत्रित के रूप में नामित किया गया था.

लांबा वर्ष 1995 में बतौर एनएसयूआई उम्मीदवार के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की अध्यक्ष चुनी गई थीं.  लांबा, 2014 में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं, लेकिन वह 2019 में वापस अपनी पुरानी पार्टी में लौट आई थी. वह वर्ष 2015 में चांदनी चौक विधानसभा सीट से विधायक बनी थीं. बता दें अलका लांबा 2014 में कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं. इसके बाद 2015 में दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुईं थी. इसके बाद 2019 में लांबा एक फिर अपनी पुरानी पार्टी में वापस लौट आईं. 

  नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया कांग्रेस पार्टी की स्टूडेंट विंग है. इसकी स्थापना 1971 में हुई थी. वरण चौधरी को इसका नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के सबसे युवा सचिव भी रह चुके हैं. वरुण को यह जिम्मेदारी ऐसे समय में मिली है जब कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. एनएसयूआई विंग की कई राज्यों में मजबूत पकड़ मानी जाती है. आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा मिल सकता है.  

Suggested News