नदी में पानी की धार में फंसा एम्बुलेंस, सांसत में फंसी जच्चा बच्चा की जान, प्रसव कराकर गोविंदपुर अस्पताल से घर लौट रही थी प्रसूता

नदी में पानी की धार में फंसा एम्बुलेंस, सांसत में फंसी जच्चा बच्चा की जान, प्रसव कराकर गोविंदपुर अस्पताल से घर लौट रही थी प्रसूता

NAWADA : नवादा में बिहार सरकार की सिस्टम को पोल खोलने वाली खबर सामने से निकल कर आई है। जहां एक नदी में जच्चा बच्चा के साथ एंबुलेंस पानी की धार में फंस गया है और फिर फंसे लोगों को निकालने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

बता दे किया पूरा मामला गोविंदपुर प्रखंड का है। जहां डेल्हआ गांव के निवासी अरविंद यादव की पत्नी ललिता देवी बच्चा होने के बाद अपने गांव लौट रही थी और उनके साथ उसकी सास भी गाड़ी में उपस्थित है जो एंबुलेंस पानी की धार में नदी में फस गया है। बताया जाता है कि 102 एंबुलेंस का सेवा लेकर नदी की रास्ता से अपने घर की ओर जा रही थी उसी दौरान पानी तेज धार में आ गया और एंबुलेंस नदी में ही फंस गया है। नदी पर पुल निर्माण नहीं होने के कारण नदी पार करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है लोग जान जोखिम में डालकर नदी के इस रास्ता से उस रास्ते पर आने के लिए मजबूर है। 

लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों के पुल की निर्माण कराने की मांग की लेकिन किसी ने जनता की बात नहीं सुनी जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी है। आलम यह है कि 3 घंटा से लगातार नदी से एंबुलेंस निकालने की कोशिश की जा रही है। और बीच नदी के धार में एंबुलेंस फस गया है। एंबुलेंस फंसने के बाद ट्रैक्टर मंगाया गया लेकिन ट्रैक्टर से भी एंबुलेंस को निकालने की कोशिश की जा रही है लेकिन एंबुलेंस अब तक नहीं निकला है। 

बता दें कि गोविंदपुर से लोग उसे तरफ नदी के पर लगभग 1 किलोमीटर लंबी नदी को पार करते हैं और नदी में पुल नहीं रहने के कारण इस तरह का आलम देखने को मिला है। स्थानीय विधायक से भी लोगों ने कई बार पुल निर्माण करवाने की मांग की लेकिन साथ विधायक भी इन लोगों की बात को नहीं सुने और आज आलम यह है कि तीन जान जोखिम में पूरी तरह फंसा है।

Find Us on Facebook

Trending News